मीरा तिवारी
चैप्टर 17 मीरा तिवारी
अब तक आपने पढ़ा शौर्य बताता है की वो जानता है की वही मीरा है वो उसे धमकी देकर वहां से चला जाता है मीरा को मालूम चलता है की राहुल गायब है तो वो उसे समझ आया की किसने किया है वो रिहान को रणधीर के पास भेज निकल गई उधर महेंद्र ने राहुल को मारा था जिसके कारण उसके होंठो से खून निकल रहा था जिसे देख मीरा गुस्से में लाल हो गई थी..........
अब आगे
मीरा महेंद्र को घूरते हुए कहती है "और तुझे लगता है तु मुझे रोक सकता है"
महेंद्र उसे घूरते हुए कहता है "मिस श्रेया एक बार पिछे तो देखो"
राहुल को महेंद्र के गुंडों ने घेर रखा था और बंदुक तान रखा था, मिरा आगे बढती उससे पहले महेंद्र उसकी कलाई पकड़ लेता है तभी एक ज़ोरदार पंच उसके मुंह पर पड़ता है, महेंद्र गुस्से में राहुल को घुरने लगता है
राहुल दुसरा पंच मारता उससे पहले महेंद्र के आदमी उसे पकड़ लेते हैं महेंद्र गुस्से में राहुल को मारने लगता है, वो जैसे ही दुसरा मुक्का मारने वाला था मिरा उसका हाथ पकड़ लेती है और उसके पेट में एक लात मारती है जिससे वो ज़मीन पर जा गिरता है, सब मिरा को घुरने लगते है
मीरा उसे घूरते हुए कहती है "मैंने कहा उससे दुर रह" महेंद्र गुस्से में खड़ा होता है और मिरा को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाता है ,वो उसे छु भी पाता उससे पहले मिरा उसका हाथ मोड़ के पिठ से लगा देती है, महेंद्र के आदमी जब उसे मार खाते हुए देखते हैं तो राहुल पर बंदुक तान देते हैं ,एक आदमी चिल्लाता है "रूक जा नहीं तो इसकी खोपड़ी उड़ा दुंगा" राहुल को महेंद्र के आदमियों ने पकड़ रखा था
राहुल अपनी मां का ये रूप देख दंग था।
मिरा उनकी तरफ बढती है तो एक आदमी उसे बिच में हि रोक देता है , महेंद्र उसके पास आता है और घूरते हुए कहता है "तुने मुझपे हाथ उठाया, अब देख मैं तेरे साथ क्या करता हूँ , बांध दो इसके चुज़े को" महेंद्र कहता है और मिरा के पास आ जाता है
और उसे अपनी गंदी नजर से देखते हुए कहता है "मानना पड़ेगा इस उम्र में भी इतनी खुबसूरत है"
दूसरी तरफ
रिहान पुलिस स्टेशन से निकल कर सिधा अबिर के घर जाता है और गौरी के गले लग जाता है
उसे यूं डरा हुआ देख गौरी परेशान होते हुए पूछती है "क्या हुआ रिहान"
रिहान वैसे ही कहता है "गौरी राहुल को किसी ने किडनैप कर लिया है, और आपको पता है वो अकेले गयी है उसे लेने ,डैड गये हैं लेकिन उन्हें टाइम लगेगा और आपको पता है मुझे यहाँ से कही जाने से मना किया है जब तक वो खुद ना बोले"
रिहान की बात सुन गौरी अबीर को देखते हुए कहती है "राहुल को बचाने अकेले चली गई, समझ आता है लेकिन रिहान को एसे"
तभी अबीर कहता है "वो तुमपे भरोसा करती है गौरी ,और रिहान को खतरा हो सकता है, और हम कमज़ोर पड़ सकते हैं लेकिन वो , वो किसी भी किमत पर रिहान को खतरे में नहीं डालेगी चाहे जो हो जाए" गौरी नम आँखों से कहती है "अपने बच्चों के लिए तो हर माँ करती है लेकिन किसी और के लिए ,ममता शब्द को सार्थक कर दिया इस लड़की ने" अबीर कहता है "जा रिहान कमरे में जा मैं देखता हूं और बाहर मत आना"
"फैक्ट्री"
महेंद्र मीरा को घूरते हुए कहता है "अब तक मैं तुझे मारना चाहता था, लेकिन अब मैं तेरे साथ खेलना चाहता हूं बड़ी खुबसूरत है तु, और आज तेरा बेटा भी तो देखे की उसकी माँ कितनी खूबसूरत है"
उसकी बात सुन राहुल चीखता है "महेंद्र सिंह अगर तुने मेरी माँ को हाथ भी लगाया तो मैं तुझे छोड़ुगा नहीं"
महेंद्र गुस्से में चीखता है "इसका मुंह बंद कर"
महेंद्र मिरा के सामने खड़ा हो जाता है धिरे से उसके कान में कहता है "तुम हो कौन और ये लड़का तो मे?"
मीरा उसे घूरते हुए कहती है "ये मेरा बेटा है समझे तुम" महेंद्र कहता है "ठीक है तो देखते हैं तु अपने बेटे से कितना प्यार करती है" और अपने आदमी की तरफ कुछ इशारा करता है वो आदमी राहुल की गरदन पर चाकू रख देता है"
महेंद्र एक तिरछी मुस्कान के साथ कहता है "सोच लो तुम्हारी इज्जत, या इसकी जान"
मिरा खामोश खडी हो जाती है, राहुल खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था लेकिन वो बंधा हुआ था और उसका मुंह भी बंद था महेंद्र मिरा के पास आता है और उसके गालो पर हाथ फेरने लगता है मिरा की मुठ्ठी कस जाती है
रंधीर के पास अबिर का फोन आता है "रंधीर लोकेशन भेज"
अबीर कहता है तो रणधीर कहता है "मैं जा रहा हूँ वही तु फिक्र मत कर" अबीर जोर देते हुए कहता है "रंधीर लोकेशन भेज, अगर उसे कुछ हो गया तो तु अपना बेटा खो देगा समझ मेरी बात वक्त नही है हमारे पास, उसे बचाना ज़रूरी है, वो सिर्फ औरत नहीं सांसे है तेरे बेटे की राहुल की उसे कुछ हुआ तो बहुत लोग खत्म हो जाएंगे"
रंधीर "ठीक है" कहकर अबीर को लोकेशन भेज देता है , अबीर अपनी पावर का इस्तेमाल कर मीरा तक पहुंचने की कोशिश करता है
"सब अपने तौर पर जल्द से जल्द मिरा तक पहुँचने की कोशिश कर रहे थे"
"फैक्ट्री"
महेंद्र के हाथ मिरा के बालो पर आजाते है वो उसके बालो को खोल देता है और उसके पल्लू को हटा देता है उसके एसा करते ही राहुल अपनी आँखे बंद कर लेता है और उसके आंखों से आंसू बहने लगता है"
"महेंद्र को अब मिरा जानी पहचानी लगती है लेकिन वो अपने गुस्से और मिरा की खुबसुरती में उसने उस पर ध्यान ही नहीं दिया और यही उसने गलती कर दि"
"उसके साड़ी उतारते ही मिरा ने अपना चशमा उतार दिया और अपने कमर मे लगा बंदुक ,निकाल कर उस आदमी पर चला दिया जिसने राहुल की गरदन पर चाकू लगाया था, सब इतनी जल्दी हुआ की कोई कुछ कर पाता उससे पहले मिरा ने बंदुक महेंद्र के सर पर लगा दी"
"गोली कि अवाज़ सुन राहुल ने अपनी आँखे खोल के देखा तो मिरा को ब्लु जिन्स और सफेद टि शट में देख स्तब्ध रह गया मिरा के काले घने लम्बे बाल देख सब उसे देखते ही रह गए"
वही जब महेंद्र ने उसे देखा तो हकलाते हुए बोलने लगा "त.. त.. तु मिरा है मिरा तिवारी"
उसे हकलाता देख , मेरी एक तिरछी मुस्कान के साथ कहती है "हा मैं मिरा हू एम डी निकिता (आगे की कहानी में आपको पता चलेगा) दि की छोटी बहन मिरा, तनुजा की दोस्त मिरा और राहुल की मा मिरा " उसकी अवाज़ इस वक्त बहुत तेज़ और गुस्से भरी थी
महेंद्र आश्चर्य से उसे घूरते हुए कहता है "इसका मतलब ये लड़का निकिता"
मीरा उसी बात काटते हुए गुस्से में चिल्लाती है "नहीं ये सिर्फ मेरा बेटा है" महेंद्र चिखते हुए कहता है "सारे फसाद की जड़ ये लड़का है मैं इसे ही मार दुंगा तो तु क्या कर लेगी"
मिरा मुस्कुरा देती है "तु 10 साल पहले उस 14 साल की बच्ची से नहीं जित पाया था, तो आज तो ये एक घायल शेरनी बन चुकी है तुने गलती कर दी, तेरी पहली गलती तुने उसे किडनैप किया ,दुसरी गलती जिसे मैंने कभी गुस्से से देखा नहीं, तुने उस पर हाथ उठा, दिया और तिसरी गलती तुने मेरे दामन में दाग लगाने की कोशिश की, तुझे मैं छोडुंगी नहीं, अब अपने आदमियों को बोल उसे खोल दे इससे की पहले मै तेरी खोपड़ी खोल दू"
महेंद्र उसे घूरते हुए कहता है "तु ये गलत कर रही हैं अभी भी मौका है मार दे इसे मै तुझे जाने दुंगा"
मीरा उसे घूरते हुए कहती है "तुझे लगता है तु मेरे होते हुए उसे कुछ कर सकता है"
क्यों मरना चाहता है महेंद्र राहुल को? अगर मीरा 24 साल की है तो राहुल किसका बेटा है ? निकिता कौन है? महेंद्र कैसे जानता है मीरा हो जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी "एक मां ऐसी भी"
बाए बाए
वानी
#कहानीकार प्रतियोगिता
Abhilasha Deshpande
13-Aug-2023 10:31 PM
Nice part
Reply
अदिति झा
17-Jul-2023 11:56 AM
Nice 👍🏼
Reply
Gunjan Kamal
17-Jul-2023 01:55 AM
👏👌
Reply